मध्य प्रदेश
मोरवा रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध शव, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न(सिंगरौली)। मोरवा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के लगभग है। मृतक की मौत ट्रेन से कटकर हुयी है। मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है। फिलहाल संदिग्ध शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मोरवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।