रिश्तेदारी में गये युवक की गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के सेहरा गांव का निवासी एक 38 वर्षीय युवक अपने पड़ोसी के रिश्तेदारी में गया था जहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मुन्नीलाल बैगा (38) पड़ोस के रिश्तेदार के यहां छठी के कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अनुसार बहुत नाच गाना हुआ। सुबह जब मुन्नालाल घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश के लिए पड़ोस के रिश्तेदार के यहां गए, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उसका शव रिश्तेदार के घर से 100 मीटर दूर खेत में देखा। स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच में युवक के गले मे चोट के निशान मिले हैं, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया।