मध्य प्रदेश

एनसीएल में कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी

अमलोरी क्षेत्र में 21 से 23 सितंबर 2022 तक चलेगी प्रतियोगिता

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में 21 से 23 सितंबर 2022 तक अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 के भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया सहित इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों से 130 से अधिक खिलाड़ी, रेफरी, टीम मैनेजर इत्यादि भाग लेंगे । कोल इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एसोसिएशन (सीआईएसपीए) ने आम सहमति से एनसीएल को इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है ।इस टूर्नामेंट के दौरान टीम चैम्पियनशिप, पुरुषों व महिलाओं तथा वेटरन वर्ग(45 वर्ष से अधिक) के लिए ओपन एकल व युगल श्रेणी में मैच खेले जाएँगे और समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।

एनसीएल शीर्ष प्रबंधन के निर्देशन में, कंपनी के कल्याण विभाग व अमलोरी प्रबंधन के समन्वय से प्रतियोगिता के निर्बाध संचालन , खिलाड़ियों व अन्य मेहमानों के स्वागत तथा एनसीएल में उनके दौरे को यादगार बनाने के लिए कई समितियों के गठन सहित अनेक कदम उठाए गए हैं । प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अमलोरी क्षेत्र में दो हॉल तैयार किए गए हैं जिनमें से एक में खेल का आयोजन किया जाएगा जबकि दूसरे का उपयोग अन्य संबन्धित गतिविधियों के लिए किया जाएगा ।

गौरतलब है कि देश विदेश की बड़ी प्रतियोगिताओं में अपने कर्मियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए एनसीएल ने खेल-कूद संबंधी आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। इसके साथ ही खेलों के प्रति कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष भर क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव जैसी अनेक अंतर-क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।  कंपनी के सतत प्रयासों के चलते ही एनसीएल कर्मी लगातार अंतर कंपनी व अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV