डिग्री कॉलेज बैढ़न में वृक्षारोपण कर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लू की छात्राओं ने दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित कोर्स जो महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लू कोर्स कराया जाता है आगे आपको बता दे कि जन अभियान परिषद जिला – सिंगरौली जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में बच्चों को बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लू कोर्स कराया जा रहा है जो प्रत्येक रविवार को विकासखंड बैढ़न के छात्र – छात्राओं की क्लास डिग्री कॉलेज बैढ़न में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित की जाती है ।
वही बता दे कि रविवार को बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लू के छात्र छात्राओं द्वारा डिग्री कालेज बैढ़न प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर कहा कि हर व्यक्ति को किसी विशेष अवसर पर कम से कम 2 पौधे लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष प्राणवायु है वृक्ष हमारे जीवन मे काफी लाभदायक है । इस मौके पर शिक्षका शालिनी श्रीवास्तव , अर्चना सोनी , प्रदीप जायसवाल एवं शिवानी खरे , वर्षा शुक्ला , त्रिशला बंसल , निधि पाण्डेय , खुशबू मांझी , लक्ष्मी माझी , ओम प्रकाश तिवारी , शशिकांत कुशवाहा , वंदना शाह , सुनीता देवी वैश्य इत्यादि छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।