मध्य प्रदेश

कोडीन सिरफ का शातिर तस्कर 24 शीशी के साथ चढ़ा मोरवा पुलिस के हत्थे

 

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 18.09.2022 को मुखविर की सूचना मिली है कि ग्राम चिनगीटोला का सद्दाम मुसलमाान रविवार को बरगवां मे साप्ताहिक बाजार भीडभाड होने से न्यू सब्जी मण्डी बरगवां के आसपास घूमफिरकर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स सिरफ विक्री करने हेतु आने वाला है, सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान न्यू सब्जी मण्डी बरगवां मे घेरा बंदी कर आरोपी को पकडकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम सद्दाम हुसैन पिता सब्बीर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी चिनगीटोला थाना बरगवां का रहने वाला बताया, आरोपी के साथ मे लिये झोला की तलासी ली गई जो झोला मे सब्जी के साथ 24 शीशी कीमती लगभग 3600/- की प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरफ मिली, उक्त कोडीन सिरफ के सम्बध मे आरोपी से दस्तावेज चाहे गये जो न होना बताने पर उक्त कोडीनयुक्त सिरफ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बरगवॉ मे अप.क्र. 607/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया गया है।

आरोपी सद्दाम हुसैन के विरूद्व थाना बरगवां सहित जिले के अन्य थानो मे मादक पदार्थ गांजा तस्करी के लगभग आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्व है, आरोपी की लगाताार अवैध मादक पदार्थ के तस्करी मे सोहरत रही है, आरोपी की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के जनता मे खुशी की लहर है,

उपरोक्त रेड कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर तथा श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री एस0के0 वर्मा एवं श्रीमान् एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी बगरवॉ निरीक्षक आर0पी0 सिंह , सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 रमेश प्रसाद, प्र.आर. फूल सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, पंकज चतुर्वेदी का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV