मध्य प्रदेश
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का जनसंपर्क कार्यक्रम आज

देवसर,सिंगरौली। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के सिहावल विधानसभा के कद्दावर विधायक कमलेश्वर पटेल का देवसर के ग्राम पंचायतों मे भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार ग्राम पंचायत पोखरा मे समय 11:00 बजे पहुंचेंगे तथा जनता की समस्या सुनेंगे ज्ञातव्य हो कि इन दिनों में सिहावल विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री द्वारा के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है कार्यक्रम का समय सारणी इस प्रकार से है ग्राम पंचायत पचुआर सुबह में 9:00 बजे पहुंचेंगे जुड़वार में 10:00 बजे पोखरा में 11:00 बजे परीहासी में 12:00 बजे घिनहागांव में 1:00 बजे मझिगवा ।। में 2:00 बजे एवं गिधेर में 3:00 बजे निर्धारित किया गया है।