मध्य प्रदेश

मध्य-प्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली द्वारा नवांकुर संस्थाओं के क्षमता वर्धन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 22-09-2022 म.प्र.जन अभियान परिषद् जिला सिंगरौली द्वारा दो दिवसीय नवांकुर संस्थाओं की क्षमतावृद्धि हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्थान प्रताप होटल बैढन सिंगरौली में आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू बैस, अध्यक्षता में श्री अश्विनी तिवारी संचालक अमृत विद्यापीठ एवं अध्यीक्ष स्कूूल/कालेज एशोसियेशन सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयमाला शर्मा अध्यक्ष बाल कल्यायण समिति, डॉ. आर.डी. पाण्डेय सदस्य बाल कल्याण समिति प्रान्तीय संयोजक आरोग्य भारती , गजमोचन सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, शिवनाथ मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद् सिंगरौली उपस्थित रहें ।

 

प्रशिक्षण का सुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया । प्रशिक्षण का सुभारंभ जिला समन्वयक द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया गया । तथा जन अभियान परिषद् का परिचय, परिषद् में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम, नवांकुर संस्थाओं द्वारा किये जाने वालें कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि मा. विधायक जी द्वारा सभी नवांकुर संस्थाओं को जन सहभागिता से कार्य करने एवं म.प्र.शासन द्वारा संचालित योजनाओं को अपने सेक्टर व ग्राम पंचायत में जन- जन तक पहुचाने में सहयोग हेतु सभी को बधाई दी गई ।

 

दो दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि विकासखंड बैढन से नर्मदा सेवा समिति बरदघटा से सुश्री प्रिता गुर्जर, सुसंस्कार शोसल डेवलमेंट सोसायटी से श्रीनिवास श्रीवास्तव, पिछडा वर्ग विश्वकर्मा समाज कल्याण संगठन से श्री जग प्रसाद विश्वकर्मा , आदिवासी संस्कृ्त समाज उत्थान समिति से श्री मनोहर लाल वर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुंटन समिति पडखुडी से श्री रामसूरत विश्वकर्मा, विकासखण्ड देवसर राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समि‍ति निगरी से श्री शिवप्रसाद साहू, महादेव महदेईया नाथ सेवा समिति से श्री विवेकानंद द्विवेदी,ग्राम विकास प्रस्फुसटन समिति साजापानी से श्री द्वारिका प्रसाद कुशवाहा, स्व . श्री रामप्रताप जन कल्याण समिति से श्री शिचरण कुशवाहा, माता सुमित्रा देवी विकास समिति बरगवा श्री लाखन सिंह, विकासखण्ड चितरंगी कालिका प्रसाद बैस सेवा समिति शिवपुरवा से श्री उमाशंकर बैस, ज्योतिमा ग्राम विकास समिति फुलकेश श्री शिवेन्द्र धर द्विवेदी, रामचन्द्र सेवा समिति चितरंगी से श्री रजनिश साहू, गायत्री युवा शक्ति समिति चितरंगी श्री बैजनाथ बैस, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खम्हंरिया कला से श्री यदुवंश यादव उपस्थित रहें ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV