मध्य प्रदेश

रीवा के भाजपा सांसद ने हाथों से साफ किया टायलेट, वीडियो हो रहा वायरल

रीवा. रीवा से भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा इस बार स्वच्छता के लिए फिर सुर्खियों में हैं। सांसद मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो रीवा जिे के खटखरी गांव का बताया जाता है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जब उन्हें इस बात का पता चला कि विद्यालय का टॉयलेट काफी गंदा है, जिसके चलते इसका उपयोग करने में काफी परेशानी होती है, तो वह बिना ब्रश का इंतजार किए ही बाल्टी में पानी लेकर हाथों से ही टॉयलेट को रगड़-रगड़ कर साफ करने लग गए. इस काम में उन्होंने किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा के साथ काम को अंजाम दिया. यह देख सब चौक गए.

 

सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की नसीहत दी. उनके इस तरह से सफाई करने का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पोस्ट किया है, जो काफी सुर्खियों में है.

इसके पहले भी इस तरह से टॉयलेट की सफाई कर सुर्खियों में रह चुके हैं. इसके पहले उन्होंने रीवा जिले के खजुहा गांव में गंदे पड़े स्कूल के टॉयलेट को हाथों से साफ किया था. कोरोना काल के समय मऊगंज जनपद के सेमरिया पंचायत के कुंज बिहारी क्वारंटीन केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान गंदे टॉयलेट की सफाई कर सुर्खियों में आए थे.

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV