मध्य प्रदेश

हम किसी के विरोधी नहीं है, लेकिन जो सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा उसे नहीं छोडेंगे: नरोत्तम मिश्रा

जबलपुर. जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम रहीम और रसखान के उपासक रहे हैं. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है. हम किसी के विरोधी नहीं हैं. लेकिन जो गड़बड़ करेगा देश की शांति सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा उसे हम बख्शेंगे नहीं. उज्जैन और इंदौर में पीएफआई टेरर फंडिंग को लेकर हुई कार्रवाई पर गृहमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में अभी 4 एजेंट्स पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की गयी है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गोटेगांव स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि देने जाने से पहले जबलपुर पहुंचे और यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद मीडिया से चर्चा की. गृहमंत्री ने त्यौहारों में प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का भरोसा जताया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से साइबर क्राइम का ट्रेंड आया है तब से पुलिस भी अपडेट हो गई है और लगातार अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है. बीते दिनों जबलपुर में ही लूट, डकैती और चोरी की बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा राहुल गांधी मध्य प्रदेश में आएं. उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. लेकिन जनता को जवाब दें कि चुनाव के समय उन्होंने किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. कितने किसानों का कर्ज माफ किया. युवाओं को रोजगार भत्ता देने का ऐलान किया था. कितने युवाओं को भत्ता दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. उनके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा निकालने का मकसद क्या है? भारत टूटा कहां है ये बताएं? कांग्रेसी 4 साल में एक अध्यक्ष नहीं चुन पाए. जिसे प्रस्ताव बनाकर अध्यक्ष चुना वह बनना नहीं चाहता. जो अध्यक्ष बनना चाहता है उसे योग्य नहीं मानते. कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV