मध्य प्रदेश

फर्जी टीपी से रेत बिक्री करने वाले दो रेत तस्करों को कोतवाली पुलिस ने बनारस से किया गिरफ्तार

सिंगरौली। फर्जी टीपी के सहारे रेत की बिक्री करने वाले दो फरार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को २२ जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली की बेवदी ग्राम जिला बलरामपुर छग से चार ट्रक फर्जी टीपी के साथ चार ट्रक वैढ़न से उप्र की ओर जाने वाले है सूचना पर कोतवाली से पुलिस टीम रवाना की गयी जो ग्राम बरहपान स्टेडियम के पास चार ट्रक क्रमांक यूपी ६५ जीटी ०६४१, यूपी ६४ एटी ७७४१, यूपी ६५ एचटी ०७४१ एवं यूपी ५० एटी ९३८९ में रेत होना पाया गया। ट्रकों से दस्तावजे मांगने पर सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये। जिसमें चारो ट्रक चालकों एवं टीपी जारी कर्ता अनीष कुमार पाण्डेय के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा ३७९, ४१४, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२० बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा फर्जी टीपी जारीकर्ता अनीष कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया।

मामले के मुख्य आरोपी जीतेन्द्र यादव, गुड्डू सोनकर दोनो निवासी बनारस उप्र एवं प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी सुआरपारा, जिला सरगुजा छग के फरार हो गये थे जिनकी लगातार पता तलाश कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही थी इसी बीच २२/०९ को थाना प्रभारी वैढ़न को सूचना मिली की फरार आरोपी जीतेन्द्र यादव उर्फ सत्यनारायण यादव, गुड्डू सोनकर दोनो निवासी बनारस उप्र के अपने घर में हैं तब कोतवाली प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश प्राप्त कर एक टीम रवाना की गयी। जिसमें कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उनि उदय करिहार, सउनि बीपी कोल, प्रआर राकेश सिंह, प्र. आर. रामनाथ सिंह, आरक्षक दिलीप धाकड़ एवं सायबर सेल टीम आरक्षक सोवाल वर्मा, दीपक परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV