नवांकुर संस्थाओं के क्षमता वर्धन हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 22/09/2022 को म.प्र.जन अभियान परिषद् जिला सिंगरौली द्वारा दो दिवसीय नवांकुर संस्थाओं के क्षमतावृद्धि हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रताप होटल बैढ़न में आयोजित किया गया था। जिसका23/9/2022 को सुबह गनियारी मुक्ती धाम में सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वार वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण शाला में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।आज प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि सिंगरौली एसडीएम श्री ऋषि पवार जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश शाह, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. आर.डी.पाण्डेय, गजमोचन सिंह सामाजिक कार्यकर्ता,शिवनाथ मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता,राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद् सिंगरौली उपस्थित रहें।प्रशिक्षण के समापन में एसडीएम श्री ऋषि पवार जी द्वारा उद्बोधन में कहा कि नवांकुर संस्थाओं को बहुत बड़ा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिला है नवांकुर संस्था द्वारा सरकार द्वारा जनहित में चलया गया योजना जिसका लाभ निचले तबके लोगों को नहीं मिल पाता है जिसका आप सभी नवांकुर संस्था एक माध्यम है और सरकार द्वारा चालाई गई पात्र हितग्राहियो को लाभ दिलाने में सहयोग मिलेगा। जिससे निश्चित ही पात्र हितग्राहियो को उनका लाभ मिल सकेगा। साथ ही एसडीएम ऋषि पवार जी के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी नवांकुर संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम जिला समन्वयक द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय कराया गया तत्पश्चात जन अभियान परिषद् का परिचय,परिषद् में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम,नवांकुर संस्थाओं द्वारा किये जाने वालें कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। नवांकुर संस्थाओं को जन सहभागिता से कार्य करने एवं म.प्र.शासन द्वारा संचालित योजनाओं को अपने सेक्टर व ग्राम पंचायत में जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग हेतु सभी को बधाई दी गई। वहीं दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के तीनों विकासखंड नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
विकासखंड बैढन से नर्मदा सेवा समिति बरदघटा से सुश्री प्रिता गुर्जर, सुसंस्कार शोसल डेवलमेंट सोसायटी से श्रीनिवास श्रीवास्तरव,पिछड़ा वर्ग विश्वकर्मा समाज कल्याण संगठन से जग प्रसाद विश्वकर्मा,आदिवासी संस्कृ्त समाज उत्थान समिति से श्री मनोहर लाल वर्मा,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पडखुडी से रामसूरत विश्वकर्मा,विकासखण्ड देवसर से राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी शिवप्रसाद साहू,महादेव महदेईया नाथ सेवा समिति से विवेकानंद द्विवेदी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कालिका प्रसाद बैस सेवा समिति शिवपुरवा से उमाशंकर बैस,ज्योतिमा ग्राम विकास समिति फुलकेश शिवेन्द्र धर द्विवेदी, रामचन्द्र सेवा समिति चितरंगी से रजनिश साहू,गायत्री युवा शक्ति समिति चितरंगी बैजनाथ बैस,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खम्हरिया कला से यदुवंश यादव उपस्थित रहें ।