रानी अग्रवाल नगर परिषद के चुनाव में कूदी, विकास के वायदे हाशि-ए पर

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर परिषद बरगवां व सरई में आगामी २७ सितम्बर को मतदान होना है। उक्त चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की हिस्सेदारी बढ़-चढ़कर है। लिहाजा पार्टियों के संगठन के नुमाइंदे चुनाव प्रचार में जुटे हुये हैं। आम आदमी पार्टी भी नगर परिषद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है। जिलास्तर पर आम आदमी पार्टी का संगठन तथा उसके पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में एक महीने से जुटे हुये हैं। गत पंद्रह दिनों से नगर निगम सिंगरौली की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल भी चुनाव प्रचर में कूद चुकी हैं। वैढ़न से बरगवां तथा बरगवां से सरई का चक्कर लगाया जा रहा है।
कई दिनों से वे जिला मुख्यालय में नहीं आयी हैं और ना ही महापौर की सीट पर विराजमान हुयी हैं। जिससे आम आदमी पार्टी की विकास की अवधारणाएं एवं आम आदमी पार्टी के विकास के वादे फिलहाल हासिए पर हैं। नगर निगम की जनता अपने महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर आ रही है और बैरंग वापस जा रही है।