मकरोहर में आपकी सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली।ग्राम पंचायत क्षेत्र मकरोहर में आपकी सरकार आपके द्वार हितग्राही मूलक योजना हितग्राहियों को लाभ देने हेतु आज दिनांक 2४/09/2022 को सरकार के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन पंचायत भवन मकरोहर में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना अपना आवेदन जमा किया। जिसमें कर्मकार पंजीयन हेतु, उज्जवला योजना आवेदन हेतु, संबल कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी आवेदन जमा कर पंचायत सचिव के द्वारा ऑनलाइन किया गया। इस दौरान बीपीएल के १९ आवेदन प्राप्त हुये जबकि कन्या अभिभावक शखलाल प्रजापति का आवेदन प्राप्त हुआ। तीन लोगों के आवेदन वारिशाना के प्राप्त हुये। एक व्यक्ति का यूबीआई में खाता खोला गया। सम्बल के दो सौ आवेदन मिले, कर्मकार के दो सौ आवेदन प्राप्त हुये।
शिविर में मुख्य रूप से पटवारी मनोज कुमार, प्रदीप पाण्डेय सचिव, रोजगार सहायक बृजेन्द्र प्रजापति, सरपंच रीता शाह, उप सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ लाला, राजेन्द्र सिंह कोटेदार, सेल्समैन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजसेवी अरूण कुमार सिंह उपस्थित रहे।