मध्य प्रदेश

गुरूजी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने हेतु गुरूजी संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सिंगरौली।  आदर्श शिक्षक गुरूजी संघ मप्र के आह्वान पर सिंगरौली जिला गुरूजी संयुक्त मोर्चा द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरूजी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने की घोषणा का स्मरण कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौपते हुये गुरूजी संयुक्त मोर्चा ने कहा कि वरिष्ठता के आभाव में गुरूजियों को दो क्रमोन्नति की पात्रता होने के बावजूद अभी तक मप्र शासन ने एक भी क्रमोन्नति नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठता की अनुशंसा डी.पी.दुबे कमेटी ने भी की है। पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण पर अर्ह योग्यता पूर्ण गुरूजियों का मप्र शासन ने वर्ष २०१४ में संविदा संवर्ग में संविलियन कर दिया है उन्हीं में से २०१४ तक योग्यता पूर्ण न होने के कारण मप्र के अलग अलग जिलों में लगग ५०० गुरूजी शेष है और वर्तमान में उन्होने योग्यता पूर्ण कर ली है पर ३६०० और ५००० रूपये के अति न्यून वेतन पर कार्य कर रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति असुंतुलित है। अत: कमश: संविदा वर्ग ३, सहायक अध्यापक, प्राथमिक शिक्षक बनाये जाने हेतु आवेदश जाने की कार्यवाही की जाये।

गुरूजी संघ ने कहा कि अगर तीस सितम्बर २०२२ तक गुरूजियों की उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तो आगामी दिनों में गुरूजी संयुक्त मोर्चा भोपाल में आनदोलन कर अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्ममेदारी मप्र शासन की होगी।
इस दौरान जिला संयोजक अरूण कुमार दुबे, रामजी शाह, मकशूदन दुबे, दुरेश विश्वकर्मा, सतीष शुक्ला, अखिलेश्वर द्विवेदी, दिनेश रजक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV