27 सितम्बर को जिले के नव गठित नगर परिषद सरई एवं बरगवा होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण
मतदान कर्मी मतदान सामंग्री के साथ मतदान केन्द्रो की ओर हुये रवाना

सिंगरौली । जिले में नव गठित नगर परिषद सरई एवं बरगवा में नगर सरकार के गठन हेतु पार्षद पद के निर्वाचन हेतु 27 सितम्बर को मतदान होना है। मतदान प्रात: 7 बजे से 5 बजे तक ईव्हीएम के माध्यम से होगा। मतदान संबंधी आवश्यक तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। आज प्रात: 7 बजे से मतदान दलों को संबंधित निकायों में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान उपरांत आरक्षित वाहनों से संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर चुनाव की आवश्यक व्यवस्था बनाने में जुट गए।
नगर परिषद बरगवा में पुरूष मतदाताओ की सख्या 5 हजार 913 महिला मतदाताओ की सख्या 5 हजार 458 कुल 11 हजार 4 सौ 11 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। वही नगर परिषद सरई में 7 हजार 279 पुरूष तथा 7 हजार 29 महिला मतदाता कुल 14 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।