मध्य प्रदेश

गढ़वा पुलिस ने चार कोरेक्स तस्करों को किया गिरफ्तार

उप्र से चितरंगी जा रही थी प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप, 3081 नग कोरेक्स के साथ एक इनोवा कार को किया गया जप्त

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़वा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की 3081 शीशीयों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करे में सफलता हासिल की है। आरोपी उप्र से खटाई के रास्ते चितरंगी जाने की फिराक में थे। जिसपर गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय द्वारा रेड कार्यवाही कर चार आरोपियों को 3081 नग कफ सिरप व इनोवा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से सिंगरौली तथा सीधी जिला अवैध नशे के गिरफ्त मे हैं। प्रतिबंधित कफ सिरप का ब्यापार सिंगरौली जिले में फलफूल रहा है। प्रतिबंधित कफ सिरप के विक्रेताओं पर ड्रग विभाग, खाद्य विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते है। जिस कारण मात्र पुलिस विभाग द्वारा इसपर कार्यवाही की जाती है इसके बावजूद तस्कर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/09/22 को 05.08 बजे थाना प्रभारी गढ़वा अनिल उपाध्याय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति वाहन क्रमांक एमपी 53टीए 0175 सफेद रगं के इनोवा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप कोरेक्स घोरावल उत्तर प्रदेश से खटाई के रास्ते चितंरगी ले जा रहे है। यदि तत्काल कार्यवाही की तो माल एवं मुल्जिम दोनो मिल जायेगे। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गढ़वा के द्वारा त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर टीम का नेतृत्व करते हुए मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम रेहड़ा में रेड कार्यवाही कि गई जो वाहन क्रमांक एमपी 53टीए 0175 सफेद रगं के इनोवा कार में मुखबिर के बताए अनुसार चार व्यक्ति अवैध पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप ले जाते पाए गए। जो इनोवा वाहन के अंदर 13 सफेद बोरियों में कुल 3081 कोरेक्श की शिशिया पाया गया। चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा प्रमुख कोरेक्स तस्कर के साथ मिलकर बनारस उत्तर प्रदेश से कोरेक्स लाना बताया गया। चारों आरोपी जिला रीवा के हैं।

चारो आरोपियों में बीरेन्द्र यादव पिता राजाराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी इटोरा बाईपास रीवा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र), सुमित कुमार सेन पिता राकेश सेन उम्र 27 वर्ष निवासी धोबियाटंकी कोरियान मौहल्ला जिला रीवा (म.प्र.), आशीष कुशवाहा पिता अखण्डो प्रसाद कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी पैपखडा थाना रायपुर कर्चुलियान रीवा जिला रीवा (म.प्र.), रोहित वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी पुष्पनगर रीवा थाना सीटीकोतवाली रीवा जिला रीवा (म.प्र.) के खिलाफ अप.क्र.- 321 / 2022 धारा- 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा अनिव उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडिहवा पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि प्रकाश नारायण, सउनि रामचरण सतनामी, प्र.आर. राम निवास यादव, आर. मुकेश पाण्डेय, मनीष ठाकुर, अजय कुशवाहा, अनूप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV