मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में खाली मिलीं कुर्सियां, न अफसर पहुंचे, न कर्मचारी, होगी कार्रवाई

दमोह
दमोह बीजेपी जिलाध्यक्ष को एक ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में खाली कुर्सियां मिलीं। काफी देर तक कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ा। इस लापरवाही पर भड़के जिलाध्यक्ष ने पंचनामा तैयार कराया और करवाई के लिए लिखा।
दरअसल, बटियागढ़ जनपद की मगरोन ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे। लेकिन शिविर में 14 विभागों के कर्मचारी नदारद मिले।
इसी दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, चंद्रभान पटेल और सुरेश पटेल के साथ दोपहर डेढ़ बजे मगरोन पंचायत पहुंचे। जहां कर्मचारियों की कुर्सियां खाली डली थी और हितग्राही परेशान हो रहे थे। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने तीन बजे तक कर्मचारियों के आने का इंतजार किया और जब कर्मचारी नहीं आए। वहां मौजूद पांच लोगों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया और इन कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए लिखा।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा, शिविर के नाम पर हो रही औपचारिकता से हितग्राही परेशान हो रहे हैं, जिससे जनता में सरकार और मुख्यमंत्री का संदेश ठीक नहीं जा रहा है। शासकीय खर्च भी हो रहा है, इसलिए सभी की उपस्थिति में पंचनामा बनवाया गया है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो जाए।