मध्य प्रदेश

रजनीश नारायण ने संभाला एनसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार

 

वैढ़न,सिंगरौली।  रजनीश नारायण ने भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त) का कार्यभार मंगलवार को संभाला। वित्तीय क्षेत्र में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री रजनीश नारायण एनसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभालने से पहले एसईसीएल मुख्यालय में कॉर्पोरेट अकाउंटस के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे ।
श्री रजनीश ने अपने कैरियर की शुरुआत कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सोहागपुर क्षेत्र से की थी । श्री रजनीश ने फ़ाइनेंस में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की दक्षता हासिल की हुई है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एसीईसीएल कंपनी को वित्तीय मजबूती दी है ।

उन्होंने 6 वर्षों तक एसईसीएल की अनुषंगी छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (ष्टश्वक्ररु) व छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेलवे लिमिटेड ष्टश्वङ्खक्ररु के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफ़ओ) के रूप में भी काम किया है। इन रेल कॉरिडोर कंपनियों के सीएफओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ष्टश्वक्ररु प्रथम-चरण परियोजना (ढ्ढहृक्र 3055 करोड़) व ष्टश्वङ्खक्ररु परियोजना (ढ्ढहृक्र 4970 करोड़) के एकाउंट फाइनल करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। श्री रजनीश नारायण एक वित्तीय विश्लेषक , वित्तीय रणनीतिकार के साथ वित्तीय प्रबंधन, टीम बिल्डिंग और मेंटरिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हैं।
श्री रजनीश नारायण के निदेशक वित्त का कार्यभार संभालने से पहले एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक वित्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। बुधवार को श्री रजनीश नारायण के प्रथम सिंगरौली आगमन पर सीएमडी व निदेशक (तकनीकी /संचालन) ने उन्हें बधाई दी एवं उम्मीद जताई कि कंपनी उनके नेतृत्व में नई ऊंचाई व वित्तीय मजबूती हासिल करेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV