मध्य प्रदेश

टीआई सहित चार लाईन हाजिर

थाना मोरवा के पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला गहराया, जांच जारी

वैढ़न,सिंगरौली। गत मंगलवार की शाम मोरवा थाने में तैनात एएसआई श्री अरविन्द चतुर्वेदी के साथ ट्रक ड्राइवरों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में डीआईजी रीवा श्री मिथिलेश शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक डी.एन.सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार को लाईन हाजिर कर दिया। इनके ऊपर क्या आरोप लगे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधने पर उन्होने फोन रिसीव नहीं किया।

जिला सिंगरौली के थाना मोरवा क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल की जयंत परियोजना की खदान में आउटसोर्सिंग डीवीएल के आफिस के पास छत्तीसगढ़ के रहने वाले दो ड्राइवरों ने एएसआई अरविन्द चतुर्वेदी को डंडों से बुरी तरह पीटा। जानकारियां बताती हैं कि उस समय कोयला वाहक ट्रकों का लम्बा जाम लगा हुआ था। पुलिस सूत्र बताते हैं कि अरविन्द चतुर्वेदी को टीम के साथ टीआई मोरवा ने जाम छुड़वाने के लिए घटनास्थल पर भेजा था। क्षेत्र में चर्चा है कि उक्त मारपीट पुलिस द्वारा अवैध वसूली को लेकर हुयी।

सिंगरौली जिले में एनसीएल की दस परियोजना से कोयले का उत्पादन होता है। जिसमें हजारों कोयला वाहक ट्रक कोयले का परिवहन करते हैं। यहां पर कोयला वाहक चालकों के कई संगठन भी काम करते हैं। जानकार सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तहत काम करने वाले संगठन के नुमाइंदे बाहरी और भीतरी की मानसिकता से भी ग्रसित हैं। सूत्रों की माने तो इन नुमाइंदों द्वारा बाहर से आये अटैच ट्रकों एवं उनके कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर दुर्व्यवहार और मारपीट भी हो रही है। एसोसिएशन की मांग रही कि बाहर के ट्रक यहां न चलें। इस मानसिकता को लेकर कई बार बाहरी ट्रक चालकों को मुर्गा बनवाना, उनके साथ मारपीट करना, डण्डा लेकर उनके मुँह में डालने की हरकत करना जैसी वारदातें सुनी जाती रही हैं। यह भी पता चला है कि झिंगुरदह परियोजना के पास एक बाहरी ट्रक ड्रायवर को इसी मानसिकता के चलते जमकर पीटा गया और पुलिस महकमा इन सब वारदातों के सामने मूकदर्शक बना रहा। हो सकता है कि बाहरी लोगों के अन्दर इस बात को लेकर कुछ आक्रोश रहा हो। जिन चालकों द्वारा एएसआई के साथ मारपीट करना कहा जा रहा है। वह भी छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताये जाते हैं। यानि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जुबान में यह भी बाहरी हैं।

बहरहाल घटना के पश्चात डीआईजी रीवा रेंज श्री शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लिया और टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर की कार्यवाही कर दी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV