मध्य प्रदेश

प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मप्र द्वारा आज प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन सिंगरौली के जिलाध्यक्ष एके तिवारी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा २०/०९/२२ को प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था परन्तु अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग है कि आरटीई के अंतर्गत वर्ष २०२०-२२ तक का भुगतान एक साथ अतिशीघ्र किया जाये। २०११-१२ से लेकर वर्ष २०१९-२० तक अध्ययन कर चुके छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति शीघ्र की जाये। साथ ही उन्होने मांग किया की शाला त्यागी बच्चों के शुल्का का भुगतान, २०१९-२० का अनेकों संस्थाओं की फीस प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान कम किया गया। अंतर राशि का भुगतान शीघ्र किया जाये। आरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों का संस्थाओं में प्रत्येक सत्र के अंत तक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये। कक्षा पांचवी, आठवी की बोर्ड परीक्षा हेतु सत्र शुरू होने के चार माह बाद निर्णय लिया गया है। संस्थाओं द्वारा अन्य प्रकाशन की पुस्तकों द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है जिसकी सूची पूर्व में ही जिला शिक्षा अधिकारी के पोर्टल पर अंकित करा दी गयी थी, किन्तु बोर्ड पेटर्न परीक्षा हेतु आदेश १२/०९/२२ को जारी किया गया था जिसमें कक्षा ५वीं हेतु पचास रूपये एवं कक्षा आठवीं हेतु सौ रूपये संस्थाओं द्वारा स्वयं जमा किया जावेगा।

यह आदेश जारी करना न्याय संगत नहीं है और ना ही संस्थाओं के पास इस राशि को जमा करने का कोई बजट है। इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाये और प्राईवेट स्कूलों को बोर्ड पेटर्न परीक्षा से इस वर्ष मुक्त रखा जाये। संस्थाओं द्वारा समग्र आईडी एवं अंगुलियों के द्वारा छात्र-छात्राओं का व्हेरिफिकेशन कराकर प्रपोजल तैयार किया गया है एवं नोडल द्वारा पूर्ण रूप से सत्यापन कर प्रपोजल लॉक किया गया है इसके बाद भी ऐसा आप्सन दिया गया है जिसमें जिन बच्चों की समग्र पोर्टल पर मैपिंग नहीं की गयी है उन्हें आरटीआई पोर्टल से भुगतान से हटा दिया जा रहा है, इस आप्शन को तत्काल समाप्त किया जाये।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि यदि उक्त मांगों का अविलम्ब निराकरण नहीं किया जाता तो २९/०९/२०२२ के बाद एसोएिशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की होगी। इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV