वस्तुनिष्ठ आत्म-अवलोकन से हिन्दी राजभाषा के उपयोग में गुणात्मक सुधार संभव:भोला सिंह
एनसीएल में राजभाषा पखवाड़ा हुआ संपन्न

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय में बुधवार को राजभाषा पखवाड़ा 2022 का समापन समारोह आयोजित हुआ। एनसीएल में मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में 14 से 28 सितंबर 2022 तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया था।
एनसीएल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री भोला सिंह ने कहा कि पखवाड़े का उद्देश्य है कि राजभाषा हिन्दी हम सभी के आचरण व व्यवहार की भाषा के रूप में स्थापित हो। श्री सिंह ने कहा कि भाषा का किसी देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समृद्धि में बड़ा योगदान होता है और हम सभी का यह संवैधानिक दायित्व है कि हम अधिकाधिक कार्य राजभाषा में करें । विगत वर्ष की तुलना में वस्तुनिष्ठ तरीके से मूल्यांकन कर कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा के प्रयोग में गुणात्मक सुधार हेतु एनसीएल कर्मियों से आग्रह किया । कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण, कंपनी जेसीसी सदस्य बीएमएस से श्री अरुण कुमार दुबे , सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री बी एस बिष्ट, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय तथा सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाप्रबंधक(कार्मिक/राजभाषा) श्री एस एस हसन, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष,अधिकारी व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे ।