जामा मस्जिद बैढ़न की इन्तेज़ामिया कमेटी हुई घोषित

सिंगरौली। जामा मस्जिद अहले सुमत वल जमात बैढ़न के नव निर्वाचित सदर/अध्यक्ष मो. शाहनवाज़ खान मिन्हाज़ ने जामा मस्जिद की इन्तेज़ामिया कमेटी गत 11/08/2022 को घोषित करते हुए शांति पूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं और चुनाव समिति का शुक्रिया अदा किया है। जामा मस्जिद बैढ़न के मीडिया प्रभारी अशफाक खान ने बताया कि निर्वाचित सदर/अध्यक्ष मो. शाहनवाज़ खान मिन्हाज़ ने सभी पदाधिकारी जन से मस्जिद व मदरसे की व्यवस्था को बेहतर करने और एकता भाईचाए मजबूत करने की अपील की है।
अध्यक्ष सदस्यों में यह हैं सामिल जनाब मो. शाहनवाज खान (मिन्हाज) सदर, अब्दुल शाहिद सिद्दीकी उपाध्यक्ष, मुजीब खान सचिव, मोहम्मद हदीस खजांची, अजीम खान सदस्य, हाजी शब्बीर मोहम्मद-सदस्य, हाजी हनीफ खान- सदस्य, हाजी मुख्तार अहमद सदस्य, हाजी इदरीश सदस्य, हाजी सादिक सदस्य, जाकिर सिद्दीकी- सदस्य, मोहम्मद रउफ (लाला भाई)- सदस्य, मोहम्मद हुसैन खान-सदस्य, इम्तियाज अहमद (रोशन फर्नीचर)- सदस्य, मोहम्मद शरीफ सिद्दीकी- सदस्य, अफसर हुसैन (बब्बू भाई)- सदस्य, कैसर मुस्तफा-सदस्य, गुलाम हैदर-सदस्य, अच्छे मियां-सदस्य, हफीज बेगा-सदस्य, मुशीर खान- सदस्य, मुजस्सिम हुसैन (पप्पू भाई) सदस्य, मोहम्मद अफजल (स्टांप वेंडर) सदस्य, रज्जब अली-सदस्य, मोहम्मद इब्राहिम-सदस्य, अख्तर अली (भोला भाई) सदस्य, आरिफ खान (पठान) सदस्य, मकबूल सिद्दीकी सदस्य, मकसूद रजा-सदस्य, मोहम्मद इमरान (सह खजांची) सदस्य, मुन्ना भाई (टेंट) सदस्य, इरशाद खान (पठान) सदस्य, चिंटू खान-सदस्य, सोनू शेख सदस्य, गुलाम मुर्तजा सदस्य शामिल हैं।