सीएम हेल्पलाईन के लंबित आवेदनों का शत प्रतिशत करें निराकरण:आयुक्त नगर निगम
निर्धारित समय सीमा मे पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत बनाया जाये आयुष्मान कार्ड:-पवन सिंह

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त पवन सिंह के द्वारा आज सी एम हेल्पलाइन मे दर्ज लंबित आवेदनों के निराकरण की जानकारी वार्डवार लेने के पश्चात् संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए की लंबित आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे । उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते कहा कि अभी तक पात्र हितग्राहियो का लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाये गये है उन्होने निर्देश दिए की निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
निगमायुक्त ने मुख्यमंत्री जन सेवा के अभियान हितग्रहियो द्वारा प्राप्त आवेदनों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की निर्धारित शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनो का सत्यापन कर पात्रता अनुसार पात्र हितग्राहियो को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये। उन्होने निर्देश दिया कि प्रति दिवस हितग्राहियो से प्राप्त होने वाले आवेदनो निर्धारित पोर्टलो मे दर्ज कराये जाने की कार्यवाही उसी दिन की जाये ताकि आवेदन पत्रो की मानीटरिंग भी की .
निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा बैठक दौरान शहर के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करने के उपरांत संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे उन्होने निर्देश दिये कि नालियों को भी सफाई कराकर उनमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराये। साथ वार्डवासियो से मिलने वाली शिकायतो का समय में निराकरण करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही पी उपाध्याय उपायुक्त आर पी वैश्य सहित सहायक यंत्री,उप यंत्री उपस्थित रहे।