राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आये दिन हो रहे कार्यक्रमों से खिलाड़ियों में आक्रोश
गड्ढों में तब्दील हुआ जिला मुख्यालय का एक मात्र स्टेडियम

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र स्टेडियम इन दिनों खेल के अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए मुफीद स्थान बन गया है। टेन्ट, बैरिकेटिंग लगाये जाने से स्टेडियम में बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। स्टेडियम की घास जगह-जगह से उखड़ रही है परन्तु इसे देखने वाला व सुनने वाला कोई नहीं है। जिले के खिलाड़ी रोजाना खेल के लिए स्टेडियम जाते हैं परन्तु जिले के इस एकमात्र स्टेडियम में जब पण्डाल लगा रहता है तो वह निराश होकर वापस लौट जाते हंै।
जिला फुटबाल संघ के सचिव लवकुश कुमार तिवारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में बड़े पैमाने पर बैरिकेटिंग लगायी गयी थी जिसमें सैकड़ो की संख्या में गड्ढे किये गये। उक्त गड्ढे अभी तक भरे भी नहीं गये थे कि अब दूसरे कार्यक्रम के लिए स्टेडियम बुक हो गया। बताया जाता है कि स्टेडियम की इस दुर्दशा से खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है।
जिला फुटबाल सचिव ने बताया कि राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम अपने संभाग का एकलौता ग्राउंड है जिसकी तारीफ लोग करते थे। परन्तु उसकी दुर्दशा के कारण अब अब नहीं करते हैं। उन्होने कहा कि जिले का दुर्भाग्य है कि खिलाड़ियों के बारे में कोई सोचने के लिए तैयार नहीं है। सिंगरौली जिले के खिलाड़ियों ने शासन प्रशासन से आपील किया है कि राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में यदि कोई छोटा-मोटा प्रोग्राम हो तो कम से कम उसमें गड्डे न खोदे जायें और उसकी घास का ध्यान रखा जाये। साथ ही खिलाड़ियों की मांग है कि स्टेडियम को सुरक्षित खेल के लिए छोड़ दिया जाए अन्यथा सभी खिलाड़ी संघ नगर पालिक निगम सिंगरौली का विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।