मध्य प्रदेश

प्रदेश सरकार वृद्धजनो को तीर्थाटन कराने का पुण्य कार्य कर रही: विधायक देवसर

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का किया सम्मान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली।  प्रदेश सरकार जहा वृद्धजनो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओ को चलाकर उन्हे लाभ प्रदान कर रही है।वही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वृद्धजनो को तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से तीर्थाटन कराने का पुण्य कार्य कर रहे उक्त आशय का वक्तव्य देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के द्वारा सामाजिक कल्यण नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा डी.डी. आर.सी भवन बैढ़न में आयोजित वृद्धजनो के सम्मान के दौरान दिया गया।

विदित हो कि वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनम सिंह अध्यक्षता तथा कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय सहित वृद्धजनो के गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि वृद्धजन हमारे घर की नीव होते है इनका सम्मान करना हमारा नैतिक धर्म है। उन्होने कहा कि जिन लोगो पर बुजुर्गो की छाया होती वे भाग्यशाली लोग होते है। उन्होने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी को इस बात का अहसास हुआ कि मध्यप्रदेश में ऐसे हजारो माता पिता है जिनके मन में तीर्थ जाने की अभिलाषा बनी रहती है किंतु आर्थिक कारणो से उनकी अभिलाषा पूरी नही हो पाती है। हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस कमी को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना संचालित कर बुजुर्गो को तीर्थाटन कराने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। समारोह में कलेक्टर ने कहा कि आज एक अक्टूबर को हम अंतर राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मना रहे है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिको का नैतिक कर्तव्य है कि वरिष्ट जनो के के प्रति आदार की भावना रखनी चाहिए। उन्होने कहा पेड़ जब बड़ा होता है तो झुका रहता है इसका तत्पर है कि पेड़ दूसरो को भरपूर छाया के साथ फल भी प्रदान करता है वृद्ध जन हमारे उसी पेड़ के समान है। उन्होने कहा कि हमारे बुजुर्गो का अनुभव एवं उनकी सामाजिक सोच हमारे समाज का संस्कारवान बनाने का कार्य करते है। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा बुजुर्गो के लिए कई योजनाए संचालित की गई है जिनका लाभ जिले के प्रत्येक बुजुर्ग को देने का जिला प्रशासन शत प्रतिशत कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियो के समस्याओ का जिला प्रशासन द्वारा बिना देर किये निराकरण कराया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बुजुर्गो का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वही जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि एक संप्ताह तक शिविर का आयोजन कर बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, सिविल सर्जन ओ.पी झा, डीपीएम सुधाशु मिश्रा,वरिष्ट समाजसेवी लालजी शाह, रवि पाण्डेय,रामनरेश साह, लखपति वैश्य, डॉ. डी.के मिश्रा, एस.डी सिंह, गोविंद पाण्डेय सहित रेडक्रास के सदस्य गण उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV