गड़हरा के छात्रों ने देखी पोलिटेक्निक कॉलेज की गतिविधियां
शासकीय विद्यालय गड़हरा के आईटी ट्रेड के विद्यार्थियों ने किया पॉलीटेक्निक कालेज पचौर का औद्योगिक भ्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत गड़हरा हायर सेकण्डरी विद्यालय के आईटी ट्रेड के छात्र/छात्राओं ने शा. पोलीटेक्निक महाविद्यालय पचौर मे औद्योगिक भ्रमण किया।
इस भ्रमण में छात्र/छात्राओं को उनके कौशल विकास एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु विभिन्न कौशलों के बारे में बताया गया। छात्रों ने भ्रमण के दौरान यहां स्थापित ईटी लैब में सिग्नल्स, मल्टीमीटर इत्यादि उपकरणों के बारे में, उनके कार्यांे को सीखा, वहां उपस्थित व्याख्याता सूरज कुमार पाण्डेय एवं अमित तिवारी ने छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान किया। इसी तरह आईटी लैब में रोहित सोनी एवं सुमन मैडम द्वारा बच्चों को हार्डवेयर के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान आईटी ट्रेड के प्रशिक्षक शीतेष दुबे सर भी छात्रों को ट्रेनिंग दिये।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अरूण कुमार दुबे के मार्गदर्शन में यह भ्रमण कराया गया। ज्ञात हो कि उनका छात्राओं के कौशल विकास हेतु सराहनीय योगदान रहता है। इस भ्रमण में आईटी के व्यावसायिक प्रशिक्षक शीतेष दुबे ने छात्रों के कौशल विकास हेतु भ्रमण कराकर उनके हुनर एवं प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं। भ्रमण में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रामायण प्रसाद शर्मा सर एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ललिता देवी चौधरी उपस्थित रहकर छात्रों को मार्गदर्शन दिये एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये।