मध्य प्रदेश

बिजली के अभाव में नवरात्र के अवसर पर पूजा पंडालों की रौनक बिगाड़ी

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र)। जर्जर उपकरण उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बना हुआ है। नवरात्र के अवसर पर सजाए गए पूजा पंडाल बिजली की अघोषित कटौती से बेकार सावित हो रहे हैं। बिजली कब और कितने दिनों के लिए जाएगी यह कोई बताने वाला नही है। इतना ही नही प्रति दिन 33 और 11 केवीए में फाल्ट के कारण पूरी रात तो कभी पूरा दिन बिजली नदारत रह रही है। शुक्रवार को एक पेड़ की डाल टूटने से पूरे दिन बिजली बंद थी तो शनिवार को 33 केवी की मेन लाइन में फाल्ट के कारण दिन भर से बिजली गायब चल रही है।

बताते चले कि पूजा पंडालों सहित मंदिरों में नवरात्रि के अवसर पर सजावट किया गया है। जगह जगह कहीं रामलीला तो कहीं श्रीराम कथा और दजनों जगह पर्दे पर रामायण दिखाया जा रहा है। इनसब के लिए बिजली दुश्मन बनी हुई है। इलाके के जेई फोन नही उठाते तो सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ सीयूजी नम्बर बन्द रखते हैं। बिजली के अभाव में नवरात्रि पर नौ दिन के व्रतियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है तो बगैर सूचना बिजली कट रखने से पूजा पाठ में ब्यवधान खड़ा हो गया है। इस बाबत एक्सियन पिपरी सुजीत कुमार गुप्ता कहते हैं आज 33 केवी बन्द है। क्यो बन्द है कोई बताने वाला नही है बिजली आएगी या नही किसी को कुछ पता नही है।

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV