मध्य प्रदेश

गवर्मेंट ग्रांट की जमीन खरीद बिक्री कर बनाएं जा रहे मकान

 

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र) प्रदेश की योगी सरकार भले ही अबैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाने को लेकर सुर्खियों में है लेकिन यहाँ पर इसका असर कत्तई नही है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसोती टोला नकटू ,डोडहर , बीजपुर में वर्तमान समय गवर्मेंट ग्रांट की जमीन की खरीद बिक्री और उसपर बड़े बड़े मकान निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बताया जाता है कि लेखपाल और पुलिस प्रशासन की मिली भगत के कारण अब तक गवर्मेंट ग्रांट के पट्टे की भूमि में लगभग पच्चास से अधिक आलीशान मकान बना दिए गए हैं।

तमाम शिकायतों के बाद भी अभी भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। बताते चले कि गवर्मेंट ग्रांट की जमीन रिहंद बाँध के डूब से विस्थापित आदिवासी वनवासी ग्रामीणों को सवा तीन तीन बीघा इस शर्त के साथ दी गयी थी कि पट्टा धारक अपने और परिवार के जीवको पार्जन के लिए इस भूमि पर जोतकोड कर जीवन यापन करेगा। इस जमीन की खरीद बिक्री कानून अपराध है। बावजूद सड़क किनारे निर्माण कार्य किसके इशारे पर चल रहा है यह पहेली बना हुआ है। उधर लेखपाल सन्तोष यादव ने कहा कि 28 लोगों को चिन्हित कर नोटिश दिया गया ह

अभी बैढन मोड़ पर फिर खरीद बिक्री और निर्माण की शिकायत मिली है उनको भी नोटिश जारी कराया जाएगा। मजेदार तथ्य तो यह है कि लाखों की जमीन का लिखापढ़ी महज सौ हजार पांच सौ रुपये के स्टैम्प पेपर पर किया जा रहा है जो सरकार के स्टैम्प शुल्क चोरी है। इसबाबत तहसीलदार दुद्धि बृजेश कुमार वर्मा ने कहा मामला संज्ञान में है गवर्मेंट ग्रांट की जमीन खरीदी बिक्री नही हो सकती। जांच कराई जा रही है अगर ऐसा है तो सम्बन्धितों पर करवाई की जाएगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV