मध्य प्रदेश

स्वच्छता रैकिंग में फिसला सिंगरौली का नाम

16 से 24वें स्थान पर पहुंच सिंगरौली जिला, आधा दर्जन अधूरे कार्य बने रैकिंग में फिसलने का कारण

 

 

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में 8 पायदान और नीचे खिसक गया है। इस बार सिंगरौली को 24वां स्थान मिला है जबकि पिछली बार 16 वां स्थान प्राप्त हुआ था। एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले देश के शहरों की सूची में सिंगरौली को 24वां स्थान मिला है।पिछले वर्ष नगर निगम 16वें स्थान पर था। प्रदेश में भी पिछले वर्ष की तुलना में रैंक प्रभावित हुई है। इस बार प्रदेश में शहर को 7वां स्थान मिला है। पिछले सर्वेक्षण में प्रदेश में सिंगरौली चौथे स्थान पर था। स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंक में आई गिरावट निर्धारित मानक में काम पूरा नहीं होना बताया जा रहा है। वर्तमान में बरकरार कई अव्यवस्थाओं ने सर्वेक्षण में रैंक को प्रभावित किया है। सर्वेक्षण में पिछले दो वर्षों से स्थिति खराब हो रही है। वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में रैंक सबसे अच्छी रही है, इस वर्ष सिंगरौली 15वें स्थान पर था। गार्बेज फ्री यानी कचरा मुक्त रखने को लेकर हुए सर्वेक्षण में चौथी बार शहर को थ्री स्टार सिटी का तमगा मिला है। इस बार भी सिंगरौली फाइव स्टार सिटी की कैटेगरी में शामिल होने से वंचित रह गया है। निराश होने के पीछे पिछले वर्ष की कमियां इस बार भी दूर नहीं किया जाना मुख्य वजह बना है।

सिंगरौली शहर की कमियों की यदि बात करें तो शहर में सीवर लाइन का अभाव और सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कमी, कचरा उठाव के बदले शहरियों से चार्ज की वसूली का अत्यधिक कम होना, अभी तक शहर में साइंटिफिक लैंड फिल प्लांट की व्यवस्था का नहीं हो पाना, शहरी क्षेत्र में संचालित कंपनियोंं में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं हो पाना आदि कमियों के कारण सिंगरौली जिला ८ पायदान नीचे खिसक गया है।

इस रैंक को लेकर नगर निगम की मेयर रानी अग्रवाल ने कहा कि सिंगरौली की स्थिति के हिसाब से सर्वेक्षण में टॉप टेन रैंक में शामिल होना चाहिए। अभी कई काम बाकी है। पूर्व में तेजी नहीं दिखाई गई। कोशिश होगी कि अगले सर्वेक्षण तक रैंक प्रभावित करने वाले ज्यादातर काम पूरे हो जाएं। हमारी कोशिश होगी कि अगली बार सिंगरौली टॉप टेन जिलों में शामिल हो।

इस रैंक को लेकर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सिंगरौली की रैंक उम्मीद के अनुरूप नहीं है। अभी और काम करने की जरूरत है। सीवर लाइन जैसी कमियों को अभी दूर किया जाना है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत भी कई काम होने हैं। पूरी उम्मीद है कि बाकी रह गए कामों के पूरा होने पर सिंगरौली को अच्छी रैंक मिलेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV