राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के दिखाए सच्चाई, सादगी व सफाई के रास्ते पर आगे बढ़ें हम:सीएमडी एनसीएल
एनसीएल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत हुई ।
कार्यक्रम में एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह ने एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती की बधाई दी । उन्होंने बापू एवं शास्त्री जी को याद करते हुए उनके सच्चाई, सादगी एवं सफाई के मूलमंत्र को आज की परिस्थिति में और भी प्रासंगिक बताया। साथ ही कहा कि इन दो महापुरुषो ने भारत को नई दशा एवं दिशा दी है ।स्वच्छता संवाद को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए स्वच्छता को सच्चे मायने में अपनाने के लिए प्रतिज्ञा लेने का क्षण है । एनसीएल में स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि चल रहे स्वच्छता एवं सफ़ाई कार्यों की वास्तविक स्थिति की पहचान कर वस्तुनिष्ठ ढंग से निगरानी करते हुए समयबद्ध तरीके से इसका निस्तारण सुनिश्चित हो। सीएमडी ने सभी कंपनी कर्मियों से अपने कार्यस्थल, वर्कशाप, अनुरक्षण कार्यालयों, आवासीय परिसरों की सफाई पर प्रमुखता से गौर करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर, निदेशक(तकनीकी) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण, कंपनी जेसीसी के श्रमिक संघ प्रतिनिधि सदस्य श्री अजय कुमार, श्री राकेश कुमार पांडे, श्री अरुण दुबे, श्री बी एस बिष्ट, श्री अशोक कुमार पांडे, अधिकारी संघ के प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह व मुख्यालय के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
इस अवसर पर सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगणों सहित अधिकारियों व कर्मचारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं राष्ट्र हित में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।एनसीएल के जेसीसी श्रमिक संघ प्रतिनिधि व सीएमओएआई के महासचिव ने भी बापू व शास्त्री जी के आदर्शों के आलोक में एनसीएल के आवासीय व कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने पर अपने विस्तृत विचार रखे।
31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में व्यापक स्तर पर सफाई आभियान चलाया जाएगा। साथ ही, रिकॉर्ड प्रतिधारण, विशिष्ट संदर्भ, शिकायत निवारण, ई-वेस्ट की पूर्ण निस्तारण की योजना है। इस तारतम्य में कंपनी ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है ।