मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरो में प्राप्त आवेदनो की प्रगति कलेक्टर ने की समीक्षा
प्राप्त आवेदन को शत प्रतिशत पोर्टल में दर्ज करे: राजीव रंजन मीना

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त हुये आवेदनो के प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारी एवं नोडल अधिकारियो के बैठक के दौरान किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्राप्त आवेदनो का शिविर वार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित पोर्टलो संबंधित आवेदन पत्रो को अपलोड किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनो का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराये।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, कर्मकार मण्डल योजना, आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही सहित पात्रता पर्ची मे नाम जोड़ने के साथ जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही योजनावार प्राप्त आवेदन पत्रो को संबंधित पोर्टलो में शत प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह सहित सेक्टर एवं जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।