चेतना अभियान के तहत थाना वैढ़न एवं यातायात द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय द्वारा मानव दुर्व्यापार और महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध रोकने एवं इस विषय में जागरूकता हेतु चलाये जा रहे चेतना अभियान के तहत थाना वैढ़न द्वारा दिनांक 01.10.2022 को बस स्टैण्ड वैढ़न में चेतना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मानव दुर्व्यापार और महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध रोकने के संबंध में जागरूकता हेतु उपस्थित लोगों एवं बसों में सवार यात्रियों को पम्पलेट वितरित किया जाकर सतर्क रहने एवं आवश्यकता होने पर हेल्प लाईन नम्बर डायल 100/112, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, वूमन हेल्प लाईन 1090, सायबर हेल्प लाईन 1030 तथा नजदीकी थाना/चौकी में सम्पर्क करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम के दौरान उनि प्रीति सिंह एवं थाना वैढ़न के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
इसी क्रम थाना यातायात द्वारा भी सब्जी मण्डी जयंत, गोल मार्केट जयंत, नवदुर्गा पंडाल दुधीचुआ में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं दुर्व्यापार के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये इस दौरान निरी शंखधर द्विवेदी द्वारा उपस्थित लोगों को इस संबंध में समझाईस दी गई तथा वीडियों डिप्ले वैन के माध्यम से सुनहरे पंख लघु फिल्में दिखायी गई।