मध्य प्रदेश
जोगियानी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी माड़ा पुलिस

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़(सिंगरौली)। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगियानी ग्राम के पूर्व टोला में गुरूवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलामें में सनसनी फैल गयी है।
ग्रामीण महिलाएं तिली की फसल काटने खेत में गयी थीं उस दौरान उन्हें एक व्यक्ति का मृत अवस्था में शव पड़ा दिखा। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना माड़ा थाने में दी गयी।
सूचना पर माड़ा थाना प्रभारी नागेन्द्र सिंह दल बल सहित मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। प्रथम दृष्टया पाया गया कि शव को तेजाब से जलाया गया है तथा गले को तौलिया से बांधा गया है। माड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।