रामायण मिश्रा को मिली यातायात थाने की कमान, कई चौकी प्रभारियों के बदले प्रभार

वैढ़न,सिंगरौली। यतायात प्रभारी शंखधर द्विवेदी को विन्ध्यनगर थाने का प्रभारी बनाये जाने के बाद यातायात थाने का प्रभार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा रामायण मिश्रा को दिया गया है। इसके साथ ही कई चौकी प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।
गुरुवार की दोपहर यातायात थाने का प्रभार रामायण प्रसाद मिश्रा ने ग्रहण कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढन के चौकी खुटार प्रभारी सुरेंद्र यादव को लंघाडोल थाने की कमान दिया गया है वहीं लंघाडोल थाना प्रभारी रहे बालेन्द्र त्यागी को खुटार चौकी का प्रभार मिला है इसी क्रम में गोभा चौकी प्रभारी रहे रामजी शर्मा को तिंगुड़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है एवं अखिलेश अग्निहोत्री को गोभा चौकी का प्रभार मिला है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पूर्व निरीक्षक यूपी सिंह को विन्ध्यनगर से स्थानांतरित कर मोरवा थाने की कमान सौंपी गयी थी तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी को विन्ध्यनगर थाने की कमान सांैपी गयी थी। जिले की कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह द्वारा थाना तथा चौकी प्रभारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है।