जयंत यूनियन बैंक के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत सेक्टर बी यूनियन बैंक के बगल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान मुन्नीलाल राम के रूप में हुई, मृतक निगाही का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला जयंत चौकी अंतर्गत का है जहां सेक्टर बी यूनियन बैंक के बगल में एक 42 वर्षीय युवक मुन्नीलाल राम का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी जयंत चौकी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार युवक कल 11:00 बजे से अपने घर से निकला था किंतु आज 24 घंटे बाद उसका नाली में शव मिला है फिलहाल मौत के कारणों का जांच पुलिस कर रही है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं और शव की पहचान की है।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह नाली के किनारे पेशाब करने के लिए गया होगा उसी दौरान नाली में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल स्थानीय लोगों ने जैसे शव को देखा है इसकी जानकारी जयंत चौकी को दी। जयंत चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।