प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उठाये लाभ

वैढ़न,सिंगरौली । मछुआरो के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू की गई है।योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता होगी। सहायक संचालक मत्स्यो उद्योग ने बताया कि जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ ही मत्स्य पालन व्यवसाय करने वाले मत्स्य पलकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा लागू की है।
योजना मत्स्य पालको को आत्म निर्भर बनाकर उनकी आय को दोगुना करने हो सहायक होगी। उन्होने बताया कि योजना अत्यंत ही लाभ कारी है स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण मत्स्य बीज सवर्धन इकाई निर्माण बायोफ्लाक स्थापना फीड मील मत्स्य बीज उत्पादन हेचरी निर्माण, आयस प्लांट निर्माण योजना सहित अन्य योजनायें जो इस विभाग से संचालित हैं हितग्राही संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। तथा अपना आवेदन 31 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। उन्होंने ने बताया कि महिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के हितग्राही को 40 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी।