एनटीपीसी विंध्याचल में भव्य आतिशबाज़ी एवं रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। विंध्याचल कर्मचारी कल्याण परिषद वीवा के सौजन्य से एनटीपीसी विंध्याचल के डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में भव्य आतिशबाज़ी एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आतिशबाज़ी शो एवं रावण दहन का आनंद उठाने के लिए परियोजना परिसर में निवास करने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवारजन एवं आस-पास के क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, अन्य वरिष्ठ प्रबंधन प्रतिनिधि, उप कमांडेंट सीआईएसएफ श्री शिव कुमार कुमावत, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रशासन की ओर से जिला मजिस्ट्रेट, सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना, जिला अधिक्षक, सिंगरौली श्री वीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहें।रावण दहन के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें सीता हरण से लेकर राम रावण युद्ध एवं अन्य मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका उपस्थित सभी लोगों नें भरपूर आनंद उठाया एवं इसे खूब सराहा। तत्पश्चात आतिशबाज़ी शो एवं रावण दहन किया गया।