मध्य प्रदेश

दुर्गा पूजा से लौट रही युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने परिजनों को भेजा वीडियो

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद घर लौट रही 19 वर्षीय एक युवती के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे उसके परिजनों के मोबाइल में भेज दिया. रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और प्रशासन अब उनके अवैध घरों को बुलडोजर से गिराने की तैयारी कर रही है. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हनुमना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक परिवार दुर्गा पंडाल में नवमी की दुर्गा आरती देखने गया था और परिवार के सभी लौट आये लेकिन 19 वर्षीय युवती वहीं रुक गयी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ देर बाद जब अकेली युवती घर लौट रही थी, तब रास्ते में आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और उनमें युवती के परिचत युवक भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि युवती के विरोध करने पर आरोपी उसे अगवा कर जंगल की तरफ ले गए, जहां उसके साथ उन्होंने सामूहिक बलात्कार किया.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने गैंगरेप के बाद आपत्तिजनक हालत में उसका वीडियो बना लिया. पुलिस के अनुसार डरी सहमी युवती ने घटना की किसी को जानकारी नहीं दी थी, लेकिन आरोपियों ने ही यह वीडियो परिजनों को भेज दिया. भसीन ने बताया कि घटना के दो दिन बाद पीडि़त युवती परिजनों के साथ घटना की शिकायत लेकर थाने पहुंची, जहां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला अधिकारियों के समक्ष उसके बयान दर्ज कराये. उनके अनुसार पहले युवती केवल छेड़छाड़ की बात कह रही थी, लेकिन फिर हिम्मत जुटाते हुए उसने पूरी आप बीती पुलिस को बताई.

पीडि़त युवती के अनुसार जब वह आरती देखकर लौट रही थी, उसी बीच उसे अगवा कर दरिंदे उसे पिपराही के जंगल ले गए जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. युवती के अनुसार साथ ही आरोपियों ने उसका अप्पतिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जिससे वह काफी डर गयी. लोक लाज के चलते उसने पूरी घटना परिजनों से छिपा ली थी.

भसीन ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है. एसपी भसीन ने बताया कि पुलिस अब जांच पूरी कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि साथ ही प्रशासन का अमला उनके मकानों को चिह्नित कर रहा है एवं उसके बाद बुलडोजर चलाकर उन मकानों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जायेगा.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV