मध्य प्रदेश
झांझी टोला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में विधायक सिंगरौली ने हितग्राहियों को प्रदान किया योजनाओं का लाभ

सिंगरौली। ग्राम पंचायत झांझी टोला स्थित ग्राम पंचायत भवन के पास शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणोंं को विधायक सिंगरौली ने मप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। सिंगरौली विधायक द्वारा ग्राम पंचायत झांझी टोला के छ: हितग्राहियों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान भाजपा नेत्री आशा अरूण यादव, जनपद सदस्य नजमा खातुन, बरकत अली, सासन चौकी प्रभारी, झांझी टोला सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।