विधायक सिंगरौली द्वारा हाई स्कूल पहुँच मार्ग में 150.00 लागत के पुल निर्माण का किया शिलान्यास

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र हर्रहवा (भाड़ी टोला) हाई स्कूल पहुंच मार्ग में गोहवईया नाला पर लागत राशि 150.00 लाख पुल निर्माण का शिलान्यास किया सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामलल्लू वैश्य द्वारा किया गया।
श्री वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर्रहवा (भाड़ी टोला) के स्थानीय लोगों को एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते आज डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेत्री आशा यादव, अध्यक्ष भाजपा मंडल तियरा एकतीस चंद बैस, पूर्व सरपंच राममिलन बैस, वरिष्ठ भाजपा नेता जियालाल बैस, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ, उपयंत्री, पंचायत सचिव, शिक्षक सन्तज्ञानेन्यानेश्वर तिवारी एवं देवपति सिंह, महामंत्री शिवराम पनिका, उपाध्यक्ष प्रेमचंद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश बैस, राजेश शाह, नीरज चौबे, मीडिया प्रभारी राजित राम बैस, छोटे बैस, हीरा बैस, लक्ष्मण बैस, राधेश्याम विश्वकर्मा, अरुण बैस, महाराज बैस, राधा माधव बैस एवं समस्त ग्रामीण जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।