मध्य प्रदेश
कपड़े की दुकान के पास अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

वैढ़न,सिंगरौली। व्यावसायिक प्लाजा शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने बीजपुर रोड (निकट अम्बेडकर चौक के पास) निशिका गारमेंट्स के बगल में आग लगने से आस पास में हड़कम्प मच गया जहाँ पर स्थानियो जनों ने आग पर पानी डालकर आग को काबू में कर लिया गया ।
वही मौके पर कोतवाली थाना बैढन पुलिस की टीम ने भीड़ को तितर बितर करते हुये नगर निगम को फोन कर दमकल वाहन को बुलाया गया ताकि पूरी तरह से आग को बुझाया जा सके । आग लगने से कुछ घरों के बिजली सर्विस केबिल लाइन जल चुके हैं जिस कारण कई घरों के बिजली प्रभावित है । नुकसान होने के साथ साथ आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है ।