19 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी को जियावन पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवसर,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जियावन पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जियावन पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 07/10/22 को मुखविर की सूचना मिली ग्राम हर्रा छांदा मे एक व्यक्ति एक थैले मे नशीली कफ सिरफ लेकर बेचने के फिराक मे है। मौके से पुलिस टीम के व्दारा दबिस दी गई जो संदेही महमूद अली पिता अली अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झखरावल थाना जियावन के कब्जे से 19 सीसी कोडीन फास्फेट कप सिरप जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के दण्डनीय अपराध पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा और एसडीओपी देवसर राजीव पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी उनि.प्रदीप सिहसउनि.गुलाब सिंह,प्र.आर.317 राजबहोर रावत, रामसुंदर विश्वकर्मा,आर.497 गौतम कुमार,आर.716 अमित कुमार,आर.565 विपुल पाठक आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।