पानी मे डूबने से बुजुर्ग की मौत, घर मे मातम

काल चिंतन संवाददाता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा में एक बुजुर्ग की उसके घर से सौ मीटर दूर पुलिया के नीचे जमा पानी मे डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय सूचित गुर्जर पुत्र छन्नू गुर्जर निवासी ग्राम जरहा टोला डीघुल शुक्रवार की रात खाना खाकर घर से टोले में ही किसी के घर के लिए निकला था जब देर तक अपने घर वापस नही आया तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन रात में उसका पता नही चला सुबह राहगीरों की सूचना पर जब पुलिया के नीचे एक बुजुर्ग को पानी मे डूबा देखा गया तो परिजनों में हड़कम्प मच गया।
परिजन पुलिस और ग्राम प्रधान पति विनोद भारती को सूचित किये इसके बाद सूचना पर मौके पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज कर अग्रीम कार्यवाही में जूट गई।उधर वृद्ध बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मातम पसरा गया लोग तरह तरह की चर्चा करते रहे। इधर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी।