मध्य प्रदेश

पेंशन भुगतान पर आसन्न संकट के मद्देनजर विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पेंशन का भुगतान न होने से पेंशनर्स के जीवन यापन पर खड़ा हुआ संकट: व्ही.एन.शर्मा

वैढ़न,सिंगरौली। ट्रांसमिशन चार्ज मद में ३९२.९९ करोड़ के डिमांड में से मात्र ८५ करोड़ का भुगतान डिस्काम कम्पनियों द्वारा किया गया जिस कारण पेंशन निधि का भुगतान नहीं किया जा सकता। पेंशन भुगतान पर आसन्न संकट को देखते हुये पेंशनर हित रक्षक संघ शाखा वैढ़न द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुये मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के जिलाध्यक्ष श्री व्ही.एन.शर्मा ने बताया कि विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ शाखा वैढ़न द्वारा मप्र के विद्युत पेंशनर्स के भुगतान पर आसन्न वित्तीय संकट के तारतम्य में पावर हाउस प्रांगण में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया है। जैसा कि दिनांक ३०/०९/२२को मप्र पावर ट्रान्समीशन कम्पनी लिमिटेड जबलपुर ने पत्र क्रमांक ८६७ से सचिव टर्मिनल पावर ट्रान्समशन कम्पनी जबलपुर को यह सूचित किया गया कि ट्रान्समिशन चार्ज मद में रूपये ३९२.९९ करोड की डिमांड में से मात्र ८५ करोड़ का ही भुगतान डिस्काम कम्पनियों द्वारा किया गया है। अत: पेशन निधि का भुगतान नहीं किया जा सकता। जिससे पेंशनर्स को जीवन यापन पर संकट खड़ा हो गया है। साथ ही डीए का भुगतान पांच प्रतिशत एवं छ: प्रतिशत का भी भुगतान नहीं किया गया जिससे मप्र सरकार और भाजपा के प्रति असंतोष व्याप्त हो रहा है।

अनशन प्रदर्शन के बाद शाम को मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष व्ही.एन.शर्मा, सचिव जी.एस.सिंह, कोषाध्यक्ष आर.एन.पाठक, सीपी पाण्डेय, मुक्तीनाथ द्विवेदी, बहादुर शाहू, छोटेलाल पाल, रामबाबू विश्वकर्मा, शिवप्रसाद रजक, रामाधार, सुरसती रजक, राम विशाल, एसपी सिंह चौहान, वासुदेव चर्मकार, नेतलाल, केशरी गुप्ता, श्याम लाल कुशवाहा इत्यादि पेंशनर्स मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV