नगरीय क्षेत्र के मंदिर में नगर निगम द्वारा साफ सफाई सहित आवश्यक व्यवस्था कराई जायेगी:आयुक्त
धर्म गुरूओ के साथ के नगर निगम सभाकंक्ष में बैठक आयोजित

सिंगरौली। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में नव निर्मित परिसर के विस्तार एवं रूद्र सागर के सौदर्यीकरण का लोकापर्ण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 11 अक्टूबर मंगलवार को शांय 6 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम के वार्डो में स्थापित मंदिरो में दीप प्रज्जवलन के साथ भजन किर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसके तैयारियो को लेकर नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय अध्यक्षता में धर्मगुरूओ के साथ बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में निगम अध्यक्ष श्री पाण्डेय के द्वारा आऐ हुये धर्मगुरूओ का स्वागत करते हुये माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आमंत्रण सहित कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया साथ ही आग्रह किया गया कि नगरीय क्षेत्र के समस्त मंदिरो में वृहद स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया जाये जिसके लिए आप सब के सहयोग की अपेक्षा है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम से जन मानस को जोड़ने के लिए अवगत कराये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा धर्मगुरूओ का स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र के चिन्हित मंदिरो की साफ सफाई कराने के साथ आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि मंदिरो में सभी व्यवस्थाओ को समय से करने हेतु नगर निगम द्वारा नोडल अधिकारियो की तैनाती की गई है। वही बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओ से सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक के दौरान मेयर इंन काउसिल के सदस्य सहित पार्षद गण, एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।