देवसर में हर्षोल्लास से मना ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार, निकला जुलूस, एक दूसरे को गले लग कर दी बधाइयां

देवसर,सिंगरौली। देवसर में मुस्लिम समुदाय की ओर से पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर देवसर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. देवसर में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय की ओर से देवसर में बाजे गाजे के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए. जुलूस के दौरान धार्मिक धुनें बज रही थी. इस दौरान देवसर पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद इंतजाम किए।
जुलूस में मुख्य रूप से सैय्यद आकिल मिया,शहरी अध्यक्ष सलीम अंसारी,गुलामनबी अंसारी संभागीय सचिव, डॉ.अंसारी मो.शरीफ,पूर्व जनपद सदस्य हनीम,हाजी सत्तार, रशीद,अली बक्स, साबिर, इस्लामुद्दीन, आबिद, काजी इमरान, अब्दुल,रैहान,इंजीनियर इजहार, हाजी जुम्मन,शमशेर, मुबारक अंसारी,महमूद,एवं ताहिर खान सहित मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए।