लम्बे समय से फरार स्थायी वारंटी को जयंत चौकी पुलिस ने सोनभद्र से किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। फरार वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जयंत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें 13 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोला प्रसाद पनिका पिता दद्दी पनिका उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी बमुरी थाना कोतवाली सीधी का रहने वाला है। जिसके ऊपर जयंत चौकी में पूर्व में अपराध पंजीबद्ध था जो न्यायालय में विचाराधीन है न्यायालय में उपस्थित ना होने पर जयंत पुलिस स्थाई वारंटी भोला प्रसाद पनिका की तलाश कर रही थी। जिस पर 13 वर्षों से फरार चल रहे भोला प्रसाद पनिका की सूचना जैसे ही जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया को मिली तो तत्काल टीम गठित कर स्थाई वारंटी को खड़िया अनपरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ,एएसआई उत्तम सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष केवट व सैनिक शिवराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।