महर्षि बाल्मीकि जयंती पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सिंगरौली। भारतीय सनातन धर्म के पावन ग्रंथ श्री रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती एवं शरद पूर्णिमा के पुनीत दिवस पर प्रदेश की ऊर्जा नगरी सिंगरौली में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वाल्मीकि समाज द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 में महर्षि वाल्मीकि नगर में स्थापित एकमात्र वाल्मीकि मंदिर में रविवार को विधिपूर्वक पूजन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ भी प्रारंभ कराया गया जिसकी पूर्णाहुति सोमवार को प्रात: हो जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी लखमी चंद ने बताया कि हवन व आरती एवं शोभा यात्रा के उपरांत यहाँ भव्य भंडारा महाप्रसाद का भी आयोजन होना है।
दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मोरवा उप नगर इकाई ने भी वृहद समरसता कार्यक्रम का आयोजन भी महर्षि वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में रविवार को सायं 5 बजे से किया है। सोमवार को प्रात: 10 बजे से संघ द्वारा वाल्मीकि समाज के सहयोग से सिंगरौली नगर में महर्षि वाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।