सरकारी जमीन पर कब्जा,सीएम पोर्टल पर शिकायत ,समाधान दिवस में खाना पूर्ति

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव से चेतना स्कूल तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग के किनारे सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया। ग्रामीण ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा सहित एक दर्जन लोगों का आरोप है कि मुख्य मंत्री के शिकायती पोर्टल पर दो बार मामला दर्ज कराया एक बार एसडीएम दुद्धि के निर्देश पर लेखपाल सन्तोष यादव ने कब्जा धारकों को बेदखल करा दिया था लेकिन पुन: दबंग किस्म के लोग टट्टर और लकड़ी लगा कर कब्जा करने में सफल हो गए।
शिकायत कर्ताओ ने फिर से पोर्टल पर मामला भेज सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बताया जाता है की क्षेत्रीय लेखपाल के संज्ञान में यह मामला थाना समाधान दिवस में भी उठा लेकिन कागजी खाना पूर्ति कर पोर्टल पर हुई शिकायत के जबाब में शिकायत का निस्तारण दिखा दिया गया है। जब कि मौके पर वर्तमान समय कब्जा किया गया लकड़ी टट्टर और बांस बल्ली टीन टप्पर आज भी मौजूद है। लोगों ने जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला भेज तत्काल सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की माँग की है। इसबाबत लेखपाल सन्तोष यादव ने कहा कि धारा 67 की करवाई के लिए भेजा गया है। फिलहाल झुग्गी झोपड़ी हटवा दिया जाएगा।