मध्य प्रदेश

पति की हत्यारी पत्नी को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब पीकर आये दिन झगड़ा करता था पति, तंग आकर पत्नी ने कर दी थी पति की हत्या

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को विन्ध्यनगर स्थित सेक्टर नंबर दो में तेजबली कोल की अपने घर में बिस्तर पर मृत अवस्था में लाश पायी गयी थी। प्रथम दृष्टया यह देखा गया था कि मृतक की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुये विन्ध्यनगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक की पत्नी शालिनी कोल ने ही अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.10.2022 को थाना विन्ध्यनगर में सूचना प्राप्त हुई कि नवजीवन बिहार सेक्टर 2 में तेजबली कोल अपने घर में बिस्तर में मृत पड़ा है, सूचना पर थाना विन्ध्यनगर पुलिस मय थाना प्रभारी घटना स्थल पहुचे, घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी लिया । पाया गया कि मृतक बसंतलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 2 थाना विन्ध्यनगर अपने घर के अंदर विस्तर में मृत पड़ा है उसके गले में धारदार हथियार से चोंट पहुंचाई गई है और मौके पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई व घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा तत्काल घटना के खुलासे के लिये विशेष टीम गठित की गई व घटना स्थल में एफफसएल व फिंगर प्रिंट टीम के विशेषज्ञ भी लगाये गये तथा घटना के सीघ्र खुलासे के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये ।

मृतक तेजबली कोल के हत्या की विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किये गये । मृतक तेजबली के शव का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही किया जाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैढ़न रवाना किया गया । विवेचना पर यह बात सामने आई कि मृतक तेजबली कोल शराब पीने का आदी था, कोई काम नहीं करता था घर का खर्च दिवंगत पिता की पेंशन पर ही चलता था और उसमें से भी वह शराब पी लेता था और आये दिन पत्नी से झगड़ा करता था व उस पर शक भी करता था । इससे तंग आकर उसकी पत्नी शालिनी कोल उम्र 30 वर्ष ने दिनांक 07.10.2022 – 08.10.2022 की मध्य रात्रि जब तेजबली अपने कमरे में सो गया तब धारदार हथियार बका से उसके गले में चोंट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी । आरोपिया से घटना के संबंध में साक्ष्य संकलन कर लिया गया है । आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, शिवकुमार वर्मा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के अतिरिक्त उप निरी. शिवकुमार दुबे, उनि.अभिषेक पाण्डेय , उनि. सरोज शुक्ला, सउनि. नृपेन्द्र सिंह, उमेश द्विवेदी , सुनील दुबे, प्रआर. नितीन ,बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय,म.प्र.आर. आरती सतनामी , प्र.आर. बलीराम , आर. प्रकाश डोडवे, आर. समीर धुर्वे ,आर. प्रताप कुमार , आर.जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV